वायरल
एमआईसी ने पूरी की रतलाम मंडल में ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड परियोजना
एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के रतलाम मंडल के लिए अपनी ऐतिहासिक ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड परियोजना सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस प्रोजेक्ट के तहत 33 स्टेशनों पर अत्याधुनिक डिस्प्ले बोर्ड और जीपीएस क्लॉक की स्थापना की गई है। इसमें इंदौर स्टेशन पर पांच-लाइन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का प्रतिस्थापन, नीमच प्लेटफॉर्म 2 पर नए कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड की स्थापना, और सात स्टेशनों पर सूचना डिस्प्ले बोर्ड के अपग्रेडेशन जैसे काम शामिल हैं।
कंपनी को इस परियोजना के सफल समापन पर प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है, जो रेलवे के आधुनिकीकरण में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स की भूमिका को प्रमाणित करता है। इस मौके पर एमआईसी के सीईओ रक्षित माथुर ने कहा कि समय पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करना कंपनी की प्रतिबद्धता और दक्षता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे के लिए आधुनिक डिजिटल डिस्प्ले समाधान तैयार करना यात्री सुविधाओं और परिचालन दक्षता को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स, जो सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है भारतीय रेलवे के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करते हुए आधुनिक समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कंपनी ने दशकों के अनुभव के साथ एलईडी डिस्प्ले और इलेक्ट्रॉनिक समाधानों में एक मजबूत पहचान बनाई है और वह देशभर के यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए सतत प्रयासरत है।