सियासत
इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार मामले में सजा, 19 करोड़ पाउंड का घोटाला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा सुनाई गई है, जिसमें उन पर अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े 19 करोड़ पाउंड के घोटाले का आरोप था। इमरान खान को 14 साल की और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा मिली है साथ ही उन पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला अदालत ने कई बार टालने के बाद सुनाया और इसके बाद बुशरा बीबी को कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने दिसंबर 2023 में इमरान और उनकी पत्नी समेत छह अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने बहरिया टाउन लिमिटेड से बड़ी रकम और ज़मीन हासिल की और ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटाए गए धन का दुरुपयोग किया। हालांकि मामले में बाकी आरोपी देश से बाहर हैं।
सजा सुनाए जाने से पहले, कोर्ट ने तीन बार फैसले की तारीख टाली थी। 17 जनवरी को जब फैसला सुनाया गया, तो अदालत ने इमरान पर 10 लाख रुपये और बुशरा पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न भरने की स्थिति में उन्हें अतिरिक्त छह महीने की सजा हो सकती है।
इस फैसले के बाद इमरान और बुशरा के समर्थकों ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है और यह दावा किया कि यदि न्यायपूर्ण फैसला हुआ, तो उन्हें बरी कर दिया जाएगा।
इमरान खान पर कई अन्य मामलों में भी आरोप हैं, जिनमें उन्हें पिछले साल तोशाखाना और इद्दत मामलों में बरी कर दिया गया था, लेकिन तोशाखाना 2 मामले में उन पर नए आरोप लगाए गए हैं।