वाराणसी
किशोरी के अपहरण का आरोप, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के अमरपुर बटलौहिया (सरैया) इलाके में 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी की बड़ी बहन ने इजहार नामक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों के अनुसार, 12 दिसंबर की शाम किशोरी घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस का सहारा लिया।
जैतपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी इजहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम किशोरी की तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा और मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
Continue Reading