वाराणसी
छात्रा से इंस्टाग्राम आईडी मांगने के आरोप में दो छात्र हिरासत में
वाराणसी। उदय प्रताप इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा से अभद्रता और इंस्टाग्राम आईडी मांगने के मामले में पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब परीक्षा के बाद छात्रा घर लौट रही थी।
छात्रा के अनुसार, रास्ते में बाइक सवार दो छात्रों ने उसे रोककर इंस्टाग्राम आईडी की मांग की और अभद्र व्यवहार किया। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपित छात्रों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों छात्र भी उदय प्रताप इंटर कॉलेज के ही हैं। मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading