वाराणसी
MGKVP में 5 जून को बीए तृतीय खंड शारीरिक शिक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र,पी जी डिप्लोमा इन एच आर डी चतुर्थ प्रश्न पत्र, प्रथम पाली 8:30 से 11:30 प्रातः होगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से प्राप्त सूचना के आधार पर तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के आदेश अनुसार 5 जून को बी ए तृतीय खंड शारीरिक शिक्षा द्वितीय प्रश्न पत्र,पी जी डिप्लोमा इन एच आर डी चतुर्थ प्रश्न पत्र, प्रथम पाली 8:30 से 11:30 प्रातः एवं 6 जून की रसायन विज्ञान बी एस सी तृतीय वर्ष की तृतीय प्रश्न-पत्र (द्वितीय पाली )की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जिनकी नई तिथि बाद में घोषित की जायेगी ।शेष निर्धारित परीक्षाएं अपने समय एवं पाली में ही संपन्न होगी।यह सुचना सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉ रमेश कुमार सिंह ने दी।
Continue Reading
