वाराणसी
प्रणाम वंदे मातरम समिति द्वारा की गई अलगाववादी नेता यासीन मलिक को फांसी देने की मांग
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।सामाजिक संस्था *प्रणाम् वन्देमातरम् समिति के अध्यक्षअनुप जायसवाल के नेतृत्व में* *वाराणसी जिला मुख्यालय पर आतंकवादी यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा का स्वागत व एन आइ ए से ऊपरी अदालत में ले जा कर अपिल करते हुए फांसी की सजा की मांग की गई ।*कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल संचालन दिनेश कालरा जी,धन्यवाद विपुल कुमार पाठक जी ने* किया।कार्यक्रम में वक्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि *(अपनी खुशी अधुरी है,यासीन को फांसी जरूरी) ** कार्यक्रम में सभी ने सम्बोधित करते हुए कहा की जिसतरह के आतंकी घटना में इन सब की भूमिका रही हैं उसके लिए इन्हें फांसी लगाकर ही सही मायने में पीडितों को राहत पहुचाया जा सकता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुप गुप्ता एडवोकेट,धीरेंद्र शर्मा,रौशन भारती एडवोकेट,मुकेश मिश्र एडवोकेट,कंचन जी एडवोकेट, सुजीत प्रजापति एडवोकेट, संदीप उपाध्यक्ष एडवोकेट, बसंत एडवोकेट,संजय गुप्ता,धरमचंद, आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।