Connect with us

वाराणसी

” काशी के गंगा सेवक का दिल्ली में हुआ सम्मान “

Published

on

” केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राजेश शुक्ला के कार्यों को सराहा “

” केंद्रीय जल शक्ति मंत्री बोले, गंगा में गिरने वाले सभी नाले टैप करना हमारा लक्ष्य “

वाराणसी| गंगोत्री से गंगासागर तक आयोजित अतुल्य गंगा साइक्लोथोन के समापन मंथन के अवसर पर नई दिल्ली के एनसीसी ऑडिटोरियम में काशी के गंगा सेवक राजेश शुक्ला का सम्मान किया गया । विदित हो कि पूर्व सैन्य अधिकारियों के 20 सदस्यीय दल ने मार्च 2022 में गंगोत्री से गंगासागर तक साइकिल यात्रा की थी । साइकिल यात्रा का उद्देश्य गंगा निर्मलीकरण, पॉलिथीन मुक्त भारत एवं गंगा हरीतिमा को बढ़ावा देना था । पूर्व सैन्य अधिकारियों के दल ने वाराणसी में नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला के साथ गंगा तलहटी की सफाई भी की थी । अतुल्य गंगा प्रोजेक्ट के तहत गंगा की उत्कृष्ट सेवा कर रहे प्रमुख गंगा सेवियों में वाराणसी से राजेश शुक्ला को चयनित किया गया । सम्मान प्राप्ति के पूर्व राजेश शुक्ला ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से अकबर रोड नई दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की । बाबा विश्वनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला व ॐ नमः शिवाय लिखा अंगवस्त्रम भेंट कर वाराणसी में गंगा कार्यों की प्रगति, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व गंगा की अविरलता – निर्मलता से संबंधित अनेकों मुद्दों पर राजेश शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री के साथ सार्थक चर्चा की । काशी के घाटों पर नमामि गंगे की ओर से स्वयं सेवा के रूप में की जा रही गंगा सेवा को केंद्रीय मंत्री के सम्मुख प्रस्तुत किया । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राजेश शुक्ला के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। बताया कि वह जल्दी ही वाराणसी आकर नमामि गंगे परियोजना के तहत हो रही गतिविधियों का अवलोकन करेंगे । जल शक्ति मंत्री ने कहा कि जल्द ही गंगा में गिरने वाले सभी नाले टैप कर लिए जाएंगे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page