Connect with us

चन्दौली

जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से मिलीं रिबू श्रीवास्तव

Published

on

समाजवादी पार्टी हर कदम पर साथ : रिबू श्रीवास्तव

डीडीयू नगर (चंदौली)। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रिबू श्रीवास्तव ने बंदरगाह तथा फ्रेंड विलेज के नाम पर मिल्कीपुर, ताहीरपुर, रसूलागंज तथा छोटा मिर्जापुर के लोगों की जमीन बिना उनकी सहमति के जबरिया अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन कर रहे ग्रामीणों से मुलाकात की। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा रिबू श्रीवास्तव से कहा कि हम सब अपनी जमीन किसी भी कीमत पर सरकार को देने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन यह शासन-प्रशासन हमसे जबरदस्ती हमारी जमीन छीनना चाहता है। लेकिन हम जान दे देंगे, किसी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे।

रिबू श्रीवास्तव ने कहा कि 28 जून को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ-साफ कहा था कि इस आंदोलन में समाजवादी पार्टी गांव वालों के साथ खड़ी है तथा हर तरीके से उनकी मदद करेगी। इसी के तहत ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई हूं। उन्होंने गांव वालों को विश्वास दिलाया कि जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी, वह हर कदम पर तैयार हैं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ईशान मिल्की ने पूरे गांव की तरफ से गांव वालों को अपना समर्थन देने हेतु अखिलेश यादव तथा रिबू श्रीवास्तव के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डब्लू साहनी, वीरेंद्र साहनी, मास्टर विद्याधर, विनय मौर्य, चंद्रप्रकाश मौर्य, आस मोहम्मद, आफताब अहमद, परवेज अहमद, प्रोफेसर फखरुद्दीन, स्माइल, शंकर साहनी, नफीस मिल्की, शीतल, सनी, सुरेश कुमार, गुड्डू साहनी, मुन्नी देवी, धनमनी देवी, सरस्वती देवी, छाया देवी, रीता देवी, मुन्ना एवं सैकड़ों की संख्या में गांव वाले मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa