गाजीपुर
ओवरब्रिज पर सुरक्षा जाली लगाने की मांग, सपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। जिले के रौजा ओवरब्रिज पर सुरक्षा जाली लगाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सपा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि ओवरब्रिज पर दोनों तरफ ऊंचाई वाली सुरक्षा जाली लगाना बेहद जरूरी है। अब तक इस पुल से गिरकर कई लोगों की जान जा चुकी है। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।
अभिनव सिंह ने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी जिलाधिकारी को पत्र दिया गया था, लेकिन अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि यह जनहित का मामला है और सुरक्षा जाली लगने से न सिर्फ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि गाजीपुर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
सपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में कंचन रावत, रीना यादव, राजदीप रावत, वेद प्रकाश, रामबिलास यादव, मोहन रावत, लड्डन खां और अतुल यादव भी शामिल रहे।