Connect with us

मऊ

साइकिल रेस में विजेताओं को मिला पुरस्कार

Published

on

मऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर मऊ जिले में ओपेन जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय, मऊ और जिला प्रशासन के सहयोग से पहसा चट्टी से स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ तक किया गया। प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रेस को थाना इनचार्ज, हलधरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

समापन समारोह में आनंद सिंह, सचिव ओलंपिक संघ, और अयूब खान, संयुक्त सचिव जिला ओलंपिक संघ, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डी.पी. सिंह, क्रीडाधिकारी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया।

प्रतियोगिता में अफरिज अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आनंद यादव ने दूसरा, नवीउल्लाह ने तीसरा, सत्यम राजभर ने चौथा, जैद मुहम्मद ने पांचवां और चन्द्रवंश राजभर ने छठा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को आनंद सिंह और अयूब खान द्वारा पुरस्कार दिए गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa