वाराणसी
वाराणसी-जौनपुर रूट पर भी बिना कंडक्टर के चलेंगी रोडवेज बसें
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने वाराणसी परिक्षेत्र में नॉनस्टॉप बस सेवाओं का विस्तार करने की तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी-गाजीपुर रूट पर बिना कंडक्टर वाली नॉनस्टॉप बस सेवा की सफलता के बाद अब वाराणसी-जौनपुर रूट पर भी इसी तरह की सेवा शुरू की जाएगी।
इस सेवा के तहत, यात्री कैंट बस स्टेशन से टिकट खरीदकर बस में सवार होंगे और जौनपुर में उतरेंगे। इसी प्रकार, जौनपुर डिपो से टिकट लेकर यात्री वाराणसी तक का सफर कर सकेंगे। यह नई सेवा यात्रियों के लिए सुविधा और समय की बचत सुनिश्चित करेगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी-जौनपुर रूट पर बिना कंडक्टर वाली बस सेवा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। किराया, समय और रूट के निर्धारण पर मंथन जारी है। उन्होंने कहा कि वाराणसी-गाजीपुर रूट पर नॉनस्टॉप सेवा को यात्रियों से अच्छा प्रतिसाद मिला है। करीब ढाई घंटे में यात्री अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं, और टिकट प्रक्रिया सरल होने से कोई परेशानी नहीं हो रही। इस रूट पर वर्तमान में यात्रियों से 150 रुपये प्रति टिकट लिया जा रहा है।
रोडवेज अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वाराणसी-जौनपुर रूट पर सेवा शुरू होने के बाद इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की योजना बनाई जाएगी। नॉनस्टॉप बस सेवा यात्रियों के समय और धन की बचत करने के साथ-साथ परिवहन प्रणाली को भी अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास है।