अपराध
रोहनिया पुलिस ने चोरी एक स्वीफ्ट कार के साथ अभियुक्त नीरज शुक्ला को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| रोहनिया पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहनसराय चौराहे के पास से चोरी की वाहन Swift vxi न0- UP 65 EB 5455 के साथ अभियुक्त नीरज शुक्ला पुत्र ज्ञानचन्द शुक्ला नि0 बरेवा थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्य़क विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया की उक्त वाहन को अभिषेक कुमार नि0 गोविन्दपुर थाना रोहनिया वाराणसी (ग्रामीण) को 6,00,000/- छ: लाख रूपये मे बेच दिया था तथा वाहन की दूसरी चाबी मेरे पास थी, मै लालच मे आकर 13 मार्च को अपनी बेची हुई गाडी अभिषेक कुमार सिंह के घर के बाहर से चुरा ली थी ।
Continue Reading