Connect with us

मऊ

मऊ में रोजगार मेला 15-16 फरवरी को

Published

on

जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि माननीय ऊर्जा और नगर विकास मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा के निर्देशों के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय मऊ द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 15 और 16 फरवरी 2025 को राजकीय आईटीआई सहादतपुरा मऊ के प्रांगण में किया जाएगा।

इस मेले में 26 निजी क्षेत्र की कंपनियाँ भाग लेंगी, जिनमें सुजलान इनर्जी, विजन इंडिया, यूपी परिवहन निगम मऊ, क्वेश कार्प, माहादेव हनुमत विजय प्रा.लि., वाल्करू इंटरनेशनल प्रा.लि., गुडविल इंडिया मैनेजमेंट ग्रुप ऑफ कंपनी और जी4एस सिक्योरिटी गार्ड आदि शामिल हैं।

इन कंपनियों में प्रोडक्शन एसोसिएट, ट्रेनी ऑपरेटर, स्टोर कीपर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग असिस्टेंट, मोबाइल टावर टेक्नीशियन, बस ड्राइवर जैसे विभिन्न पदों के लिए चयन किया जाएगा। कुल रिक्तियाँ लगभग 5000 हैं और इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई या डिप्लोमा निर्धारित की गई है। वेतनमान 10500 रुपये से लेकर 450000 रुपये तक होगा।

अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय या आईटीआई सहादतपुरा मऊ में जाकर या मोबाइल नंबर 9621661911 पर संपर्क करके रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड बनाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa