राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री का दो टूक संदेश – “अब आतंकी और उनकी सरपरस्त सरकारें बख्शी नहीं जायेंगी”

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीजफायर के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में पाकिस्तान को चेताया और साथ ही वैश्विक शक्तियों को भी सख्त संदेश दिया। मोदी ने अपने वक्तव्य में न सिर्फ आतंकी संगठनों पर हमला बोला, बल्कि परोक्ष रूप से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत अब आतंकवाद को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा। जो देश आतंकियों को पनाह देते हैं, वे भी उतने ही दोषी हैं जितने खुद आतंकी।”
पाकिस्तान पिछले दिनों हुए सीजफायर को अपनी ‘कूटनीतिक जीत’ बताकर जनता के बीच जश्न मना रहा था। वहां की मीडिया और राजनेता दावा कर रहे थे कि भारत वैश्विक दबाव में पीछे हटा। इसके उलट भारत में सीजफायर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही।
बीजेपी समर्थक और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इसे आतंकवाद के खिलाफ अधूरी कार्रवाई बताया, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इस पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने तो यहां तक कह दिया कि “क्या यह अमेरिकी दबाव का नतीजा था?”
मोदी सरकार के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, जब विपक्ष सरकार की नीति पर सवाल उठा रहा है और पड़ोसी मुल्क जश्न मना रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह कड़ा रुख स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में भारत आतंक और उनके संरक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकता है।