गाजीपुर
पूर्व आईएएस अधिकारी बालेश्वर राय को मिला ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज द्वारा आयोजित चेतना महोत्सव-2025 का भव्य समापन रविवार को नगर के शहनाई पैलेस में हुआ। इस अवसर पर ढढ़नी गांव निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी बालेश्वर राय को प्रशासनिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘गाजीपुर गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति-चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। सम्मान के दौरान पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंजायमान हो उठा।
समारोह में प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्रीभवानीनन्दन यति जी महाराज एवं लखेश्वर ब्रह्म आयुर्वेदिक ट्रस्ट के संस्थापक यूशजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। महामंडलेश्वर स्वामी श्रीभवानीनन्दन यति जी महाराज ने संस्था के रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मुख्य अतिथि पद्मश्री लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने मीरजापुर इकाई की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं की सक्रियता से समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व अपर मंडलायुक्त ओम धीरज ने की।
समारोह में वर्ष 2024 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी स्मृति-चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेन्ट जॉन्स स्कूल की संगीत शिक्षिका माया नायर, न्यू होराइजन एकेडमी तुलसीसागर और डी-ड्रीम्स डांस स्कूल के बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ओम धीरज ने संस्था के चार दशकों से चल रहे साहित्यिक और सांस्कृतिक योगदान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर डॉ. रविनंदन वर्मा, हीरा राम गुप्ता, प्रभाकर त्रिपाठी, राजीव मिश्र, शशिकांत राय, आनंद प्रकाश अग्रवाल, शिवम प्रकाश त्रिपाठी, विद्युत प्रकाश, मिश्री लाल निषाद, मनोज सिंह, विनोद उपाध्याय, प्रो. अमरनाथ राय, डॉ. ए.के. मिश्रा, डॉ. डी.पी. सिंह, संजीव श्रीवास्तव, डॉ. स्वतंत्र सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष संजीव गुप्त ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने किया।