गाजीपुर
नंदगंज में सार्वजनिक शौचालय चार दिन से बंद, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
नंदगंज (गाजीपुर)। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगंज परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय का मोटर जलने के कारण पिछले चार दिनों से शौचालय बंद पड़ा है। गेट के बाहर मोटर खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति न होने से शौचालय उपयोग में नहीं आ रहा है, जिस पर तख्ती भी लगाई गई है। परिणामस्वरूप, आस-पास के लोग, साथ ही बाजार और सब्जी मंडी से आने वाले लोग भी परेशान हैं।
ज्ञात हो कि गाजीपुर के सांसद व पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयासों से यह सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया था। पहले यहां निःशुल्क उपयोग की सुविधा थी, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से प्रति व्यक्ति 5 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है। इसके बावजूद शौचालय का उपयोग करने वालों की संख्या रोजाना 70-80 बनी रहती है।
चार दिनों से शौचालय के बंद होने से स्थानीय लोग और दूर-दूर से आने वाले प्रभावित हो रहे हैं। मोटर कई बार खराब हो चुका है, जिससे समस्या बार-बार बनी रहती है। स्थानीय लोग शीघ्र समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें इस सुविधा का नियमित लाभ मिल सके।