Connect with us

वाराणसी

जयपुरिया स्कूल पड़ाव का वार्षिकोत्सव सृजन 2023 सम्पन्न सांस्कृतिक नृत्य नाटिका में नारी सशक्तिकरण और उनकी गौरव गाथा का हुआ मंचन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी।सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के पड़ाव कैम्पस द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव सृजन 2023 रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफतापूर्वक सम्पन्न हुआ । नारी सशक्तिकरण और उनकी गौरव गाथा पर संयोजित इस कार्यक्रम में भारत के वैदिक काल से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक की विशिष्ट और महान महिला विभूतियों के जीवन, योगदान व उपलब्धियों का मंचन किया गया । जैपुरिया स्कूल पड़ाव कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में जैपुरिया समूह की वाईस चेयरपर्सन दिल्ली से पधारी अंजलि जैपुरिया मुख्य अतिथि और चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में जैपुरिया पड़ाव के 650 से अधिक बच्चों ने विशाल मंच पर नृत्य नाटिका एवं विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये । शुभारम्भ समारोह के पूर्व गणमान्य अतिथियों ने मंत्रोच्चारण के बीच तुलसी वेदी पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जीवन में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए मानद अतिथियों का सम्मान किया गया । अध्यक्षीय उद्बोधन में जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि हमारा गौरवमयी इतिहास, कला व संस्कृति हमारे देश को महान बनाती है और बचपन से ही बच्चें उपयुक्त संस्कारों का पालन कर महान नागरिक बनते है । हमारे देश की नारियों ने संस्कारों का अद्भुत अनुपालन कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । इस अवसर पर प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और जैपुरिया स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है साथ ही अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज ने भी विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ ईश वंदना के साथ किया गया । तत्पश्चात सूत्रधार ने भारत में नारियों के अभूतपूर्व योगदान के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया और फिर बच्चों ने प्राचीन युग से अबतक के भारत की नारी की गाथा को संगीत और नाटिका की कड़ी में पिरो कर प्रस्तुत किया । इसके बाद मनमोहक नृत्य, नारी सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों में उज्जवल आभा की झलक प्रस्तुत की गयी । प्रथम चरण में माता गार्गी, रानी पद्मा, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हजरत महल, द्वितीय चरण में इंदिरा गाँधी, पी टी उषा, किरण बेदी और नए दौर से कल्पना चावला, द्रौपदी मुर्मू के जीवन से जुड़े संघर्ष, जज्बे, पराक्रम और उपलब्धियों से जुड़े दृश्य प्रस्तुत किये गए । प्रमुख सम्बोधन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा ने रोचक अंदाज में अपनी जैपुरिया यात्रा पर चर्चा की और अपने इस स्कूल में शिक्षा अनुभव एवं हो रही अच्छी बातों व चुनौतियों के बारे में बताया । अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि अंजलि जैपुरिया ने कहा कि वाराणसी आना सदैव ही खुशी व सम्मान की बात होती है । यह देवों की नगरी है और यह शिक्षा व संस्कृति की राजधानी भी है. उन्होंने आगे कहा कि जैपुरिया समूह के सभी 50 से अधिक स्कूलों द्वारा जिस प्रकार से 40 से अधिक गतिविधियों के साथ–साथ बच्चों के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वह आज के दौर के अनुसार बहुत उपयोगी है. हमें बच्चों को शिक्षित करने के साथ–साथ स्मार्ट बनाना ही होगा ताकि वह हर दौर की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सके । विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी होती है । हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में चैम्पियन हो सकता है । यह स्कूल और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों के अन्दर के चैम्पियन को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करे । खेल हो या जीवन, कोई भी व्यक्ति कभी हारता नहीं है, वह या तो जीतता है या सीखता है । असफलता एक चुनौती है, हमें इसे स्वीकार करके जरुरी सुधार करते रहना चाहिए । जब तक की हम सफल नहीं हो जाते । कार्यक्रम के दौरान वाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल, निदेशक मंजू बुधिया, आयुष्मान बजाज, सिद्धान्त सचदेवा, अनिल सिंह, कॉरपोरेट ऑफिस से ज्योति मेहंदीरत्ता, बाबतपुर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुधा सिंह आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का संचालन अनुष्का, सृष्टि, मो.अब्बास, हमदान, अर्णव, यशवी एवं जिविषा ने किया । अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्या ने किया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa