मुम्बई
गोवंडी में छः करोड़ की ड्रग बरामद, एक गिरफ्तार

मुंबई। गोवंडी के बैगनवाड़ी इलाके में एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए शिवाजीनगर पुलिस ने बुधवार को छापेमारी के दौरान तीन किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से 23 वर्षीय सलमान इजहार शेख को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बैगनवाड़ी स्थित राजा चौक के निकट एक घर में की गई, जहां नशीले पदार्थों के छिपे होने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। शिवाजीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, तलाशी के दौरान न सिर्फ एमडी बल्कि अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए। इनमें 12 किलोग्राम गांजा (मूल्य लगभग 2.4 लाख रुपये), 36 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप (मूल्य 18,000 रुपये) और नकद 1.3 लाख रुपये शामिल है।