वाराणसी
काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में संयुक्त दीक्षांत समारोह कल
प्रोफेसर.एस.अहिल्या होगी मुख्य अतिथि
वाराणसी। काशी विद्यापीठ के महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय (गंगापुर) में संयुक्त दीक्षांत समारोह 18 दिसंबर को पूर्वाहन 11:00 बजे से आयोजित किया गया हैं।
इस अवसर पर कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय बेंगलुरु की वाइसचांसलर प्रोफेसर.एस.अहिल्या मुख्य अतिथि होंगी जबकि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और काशी विद्यापीठ की चांसलर आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी। इस दीक्षांत समारोह में काशी विद्यापीठ के वाइसचांसलर प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी भी मौजूद रहेंगे।
पराड़कर स्मृति भवन में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इस समारोह में महारानी गुलाब कुॅंवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा, महारानी बनारस महिला, स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर और काशी विद्यापीठ से संबद्ध महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर के छात्र और छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी।
इस समारोह में महाराज काशीराज धर्म कार्य निधि एवं महाराज बनारस विद्या मंदिर न्यास दुर्गा रामनगर के अध्यक्ष महाराज डॉक्टर अनंत नारायण सिंह भी उपस्थित रहेंगे।