गाजीपुर
अवैध असलहे के साथ दो गिरफ्तार
गाजीपुर। जनपद के जंगीपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 देशी तमंचा 0.315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 0.315 बोर, बोलेरो बिना नंबर प्लेट, चोरी के सामान और 65800 रुपये बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सिन्टू उर्फ विनोद राम (26 वर्ष) पुत्र महेन्द्र राम निवासी मीरपुर ओड़ासन, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर और प्यारे लाल प्रजापति (45 वर्ष) पुत्र लालचंद निवासी मीरपुर ओड़ासन, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर (हाल पता: मुड़ियारी, थाना भुडकुड़ा, गाजीपुर) शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में इस अभियान को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। अभियुक्त सिन्टू उर्फ विनोद राम पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैगेस्टर एक्ट के केस शामिल हैं। दूसरी ओर, प्यारे लाल प्रजापति का आपराधिक रिकॉर्ड भी कई मामलों से भरा हुआ है।
पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई सामग्री और धनराशि को बरामद कर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके साथ और कोई संलिप्तता है।