वाराणसी
रोहनिया विधायक ने किया एएनएम सेंटर का भूमि पूजन
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता । खेवसीपुर में रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल द्वारा एएनम सेंटर का भूमि पूजन किया गया। जिसकी लागत 22 लाख रुपए है डॉक्टर पटेल ने कहा कि एएनम सेंटर यहां खुलने से खेवसीपुर,कोरौती, मंगलपुर, महेशपुर, अयोध्या पुर आदि अनेक गांव के लोगो को इसका लाभ मिलेगा। इस सेंटर पर डॉक्टर और नर्स स्विफ्ट वार ड्यूटी में रहेंगे इस सेंटर पर आने वाले हर मरीजों का देखभाल भी सुचारू रूप से होगा इस मौके पर जिलाध्यक्ष अपनादल डॉक्टर नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख आराजी लाइन डॉक्टर महेंद्र पटेल,जय सिंह,बसंत लाल, डॉ प्रेम ,जगत, अनिल, बेचू, हंसराज और विभाग के एक्सियन और जेई उपस्थित रहे।
Continue Reading
