वाराणसी
राजकीय महिला जिला चिकित्सालय में लगा आरोप, इंसाफ दिलाने पहुंची पूर्वांचल महिला व्यपार मण्डल की पदाधिकारी
वाराणसी| वाराणसी के कोतवाली अंतर्गत राजकीय जिला महिला चिकित्सालय में एक महिला पति मोबिन दशाश्वमेध घाट के पास चितरंजन पार्की के पास भिक मांग कर अपनी जीविका चलती है| बृहस्पतिवार शाम 5 बजे महिला को लड़का पैदा हुआ महिला का आरोप है। की राजकीय जिला महिला चिकित्सालय तीन हज़ार रुपये न देने पर मुझे भगा दिया गया और मेरा बच्चा मुझे नही दे रहे है। तो वही पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने के लिए पूर्वांचल महिला व्यपार मण्डल की चांदनी श्रीवास्तव ने अपने सहयोगियों के साथ राजकीय जिला महिला चिकित्सालय पहोंची और पूरे मामले की जानकारी कर महिला को इंसाफ दिलाने का कार्य किया वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी तत्परता के साथ महिला ने साथ खड़ी रहे और महिला को उसके बच्चे से मिलने का कार्य किया । जब इस मामले के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिक्षिका डॉ मनीषा सिंह सेंगर से जानकारी लेनी चाही तो प्रमुख चिकित्सा अधिक्षिका साफ तौर पर कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नही है।
