गाजीपुर
सत्यम टीवीएस ने दीपावली पर लांच की विशेष स्कीम
नंदगंज (गाजीपुर)। हिंदुस्तान की प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस के डीलर सत्यम टीवीएस ने नंदगंज वासियों के लिए दीपावली और छठ के पावन अवसर पर “दिवाली धमाका स्कीम” का ऐलान किया है।
सत्यम टीवीएस के प्रोपराइटर सत्यम जायसवाल ने ‘जयदेश’ के जिला प्रतिनिधि विजय प्रकाश श्रीवास्तव को बताया कि इस बार के त्योहारों पर कंपनी ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स लेकर आई है। अब टीवीएस मोटरसाइकिल के सभी मॉडलों पर घटे हुए जीएसटी का लाभ मिलेगा, साथ ही बम्पर ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे।
सत्यम जायसवाल ने बताया कि अब बाइक खरीदना पहले से कहीं अधिक आसान और फायदेमंद हो गया है। ग्राहक मुख्य ऑफर्स का लाभ उठाकर अपनी पसंद की बाइक पर विशेष सुविधाएं पा सकते हैं।
घटे GST और विशेष ऑफर्स के लाभ:
25,000 तक की बचत,
बुकिंग पर सुनिश्चित उपहार 🎁,
चुनिंदा मॉडल्स पर 2,500 से 15,000 तक की सीधी छूट,
मात्र 4,999/- डाउन पेमेंट पर बाइक अपने नाम,
आसान फाइनेंस सुविधा सिर्फ 5.99% ब्याज दर पर,
पुरानी गाड़ी का एक्सचेंज बोनस,
पूरे 10 साल की वारंटी (क्योंकि भरोसा है तो टीवीएस है),
TVD Sport 110 CC पर 2,100 की नकद छूट,
हर गाड़ी खरीद पर स्क्रैच कूपन और 500 से 15,000 तक के उपहार।
सत्यम टीवीएस की यह स्कीम हर पर्व पर ग्राहकों के लिए खास है। छूट का लाभ उठाएं, केवल सत्यम टीवीएस के साथ।
