Connect with us

चन्दौली

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की बैठक में सोलर मिशन पर बनी सहमति

Published

on

प्रदेश में ऊर्जा बचत का मॉडल बनेगा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र

चंदौली। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों की बैठक सिडबी के अधिकारियों के साथ रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जिसमें सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश कुमार, मैनेजर अक्षय कुमार और टाटा पावर के जोनल हेड एस.एम. जाफर व रीजनल मैनेजर शिवलाल उपस्थित थे।

सबसे पहले रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने उद्यमियों का परिचय करवाया और दोनों औद्योगिक क्षेत्रों में कुल लगभग 60 मेगावाट बिजली के कनेक्शन की बात कही। भट्टाचार्य ने कहा कि बिजली किसी भी उद्यमी की लागत का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होती है और इसकी बचत से उद्यमियों के माल की कीमत कम होगी व बाजार में प्रतिस्पर्धा में जीत सकेंगे। इसलिए अब दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी अपनी फैक्ट्री के शेड पर सोलर लगवाएंगे और पूरे औद्योगिक क्षेत्र को ग्रीन सोलर एनर्जी बनाया जाएगा।

इस पर सिडबी के उपमहाप्रबंधक रितेश ने कहा कि एसोसिएशन की इस मुहिम में सिडबी भी साथ है और समस्त उद्यमियों को सोलर हेतु 100% फाइनेंस करेगा। बिजली के बिल में बचत की राशि से ही चार से पाँच वर्षों में सोलर की कीमत चुकता हो जाएगी और इसके उपरांत आगामी वर्षों तक उद्यमियों को सोलर का लाभ मिलता रहेगा। बैठक में उपस्थित 42 उद्यमियों ने लगभग चार मेगावाट का सोलर लगवाने का एग्रीमेंट किया।

इस पर टाटा पावर एनर्जी लिमिटेड के जोनल हेड ने कहा कि आज उद्यमियों की इतनी भीड़ और इतना उत्साह देखकर आज के दिन सबके लिए बहुत ही कम रेट पर सोलर लगाया जाएगा और एसोसिएशन की इस मुहिम में वे भी सम्मिलित हो जाएंगे, जिससे प्रदेश में ऊर्जा की बचत हो सके और रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्यमियों के उत्पाद की लागत में कमी आए।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्यमियों में अजय राय, पंकज बिजलानी, परेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, भारत जोटवानी, राहुल शर्मा, अमित गुप्ता, रितेश वाधवानी, राकेश अग्रवाल, अभिषेक बंसल, रौशन शर्मा, आकाश जायसवाल, जसपाल सिंह, संजय लखवानी, अरविंद सिंह, सुनील यादव, शोहेब अंसारी, राम सिंह, मनोज तिवारी, सुप्रिया राय, गफ्फार, संतोष विश्वकर्मा, सत्यवीर साहू, सतीश गुप्ता, सिद्धार्थ बाजला, हिमांशु कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page