Connect with us

वाराणसी

संजय आभूषण भंडार का शानदार ऑफर शुरू, अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदारी का सुनहरा अवसर

Published

on

वाराणसी। अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर संजय आभूषण भंडार लेकर आया है एक शानदार ऑफर, जो आपके आभूषण खरीदने के अनुभव को और भी खास बना देगा। इस बार आप अपने प्रियजनों को दे सकते हैं शुद्धता और सुंदरता का अनमोल तोहफा। संजय आभूषण भंडार पर आपको मिलेगा 100% BIS हॉलमार्क गोल्ड ज्वेलरी की गारंटी, साथ ही गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर FLAT 30% की छूट और सिल्वर ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज पूरी तरह फ्री।

गोल्ड, सिल्वर और डायमंड के बेहतरीन डिज़ाइन्स का विशाल कलेक्शन आपको मिलेगा, जो हर किसी के लिए कुछ खास पेश करता है। चाहे आप मंगलसूत्र, झुमके, कंगन, नथ या अन्य आभूषण की तलाश में हों, संजय आभूषण भंडार पर आपको हर तरह का नया डिज़ाइन मिलेगा। सोने और चांदी के आभूषणों की 100% शुद्धता मिलेगी।

Advertisement

इस अक्षय तृतीया पर संजय आभूषण भंडार से सोने-चांदी के आभूषणों को खरीद कर अपने खास पलों को और भी खास बनाएं। संजय अभूषण भंडार, वाराणसी के भोजूबीर सब्जी मंडी, यूनियन बैंक के सामने स्थित है।

सोने-चांदी और डायमंड के नये आभूषणों की समय-समय पर जानकारी पाने के लिये यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें-





Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa