विडियो खबर
11.3 किग्रा गांजा व बोलेरो के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

अनपरा, सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक को बोलोरो वाहन तथा 11 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बरामद गांजा की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को थाना अनपरा की पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुबरी पहाड़ी की ओर से एक बोलेरो सफेद रंग वाहन संख्या- UP 64 AN 4546 आ रही है, जिसमें तीन लोग नाजायज गांजा लेकर सप्लाई करने दुरासिनी माता मंदिर की ओर जाएंगे। इस सूचना को क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार को दी गई और थाना अनपरा पुलिस टीम द्वारा बिछड़ी ग्राम औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान एक बोलेरो में 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये कि पुलिस टीम को देखकर चालक व चालक के बगल वाली सीट पर बैठे दोनो व्यक्ति पहाड़ी व जंगली झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गये, मौके से बोलेरो मे बैठा तीसरा व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया।
क्षेत्राधिकारी पिपरी की मौजूदगी में पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र चंडी राम गुर्जर निवासी नदहरी थाना ओबरा जिला सोनभद्र बताया और बोलेरो वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में एक बोरी में कुल 11 किलो 300 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया । इस बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम विजय कुमार उर्फ ललई पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर निवासी ग्राम सिधार थाना मोरवा जिला सिंगरौली मप्र व चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम राजकुमार जायसवाल पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे निवासी कतरहिया थाना मोरवा जिला सिंगरौली मप्र है। हम तीनों लोग मिलकर गांजा को बेचते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं ।
पुलिस उक्त दोनों वांछित अभियुक्त की तलाश में जुट गई है।
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, थाना अनपरा, उप निरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, सुनील, संजय राम, कांस्टेबल अजीत यादव शामिल रहे।