पूर्वांचल
स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी

चंदौली। जनपद के चकिया क्षेत्र के भटवारा कला गांव स्थित गुलगुलिया माइनर के पास जल निगम के ठेकेदार द्वारा पटरी किनारे गड्ढा कराकर उसका मरम्मत नहीं करने पर शुक्रवार को एक स्कूली मैजिक वाहन गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना के बाद पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस बच्चों के परिजनों को सूचना देकर मेडिकल परीक्षण के उपरांत घर भेज दिया और गाड़ी को निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, बैरी गांव स्थित आरएन इंटर कालेज की लगेज वाहन मैजिक नियमों और कानून को ताक पर रखकर कालेज में संचालित होती है। लगेज वाहन मैजिक भटवारा कला गांव पहुंची थी और गांव के बच्चों को बैठाकर स्कूल ले जा रही थी। वाहन सोनहुल नंदपुर मार्ग के भटवारा कला गांव से कुछ दूर आगे गुलगुलिया माइनर की ओर बढ़ा ही था की जल निगम के ठेकेदारों द्वारा गड्डा कर बिछाया हुआ पाइप लाइन और गड्ढे क़ी मरम्मत ना होने की वजह से स्कूली वाहन मैजिक गड्ढे में अनियंत्रित होकर माइनर में पलट गई। उसमें सवार बच्चों की आवाज पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा होकर बच्चों और मैजिक को ट्रैक्टर के सहारे बाहर निकाला। उस वक़्त गाड़ी में तीन बच्चे सवार थे और सभी सकुशल बच गए।
कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि, आर एन इंटर कॉलेज की मैजिक वाहन बच्चों को सुबह लेने के लिए गांव-गांव घूम रही थी तभी भटवारा कला गांव के समीप नहर में उसका चक्का स्लिप कर गया और वह पलट गई,जिसमें तीन बच्चे सवार थे सभी सुरक्षित है। उनके परिजनों को बुलाकर बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस घटना में कोई भी किसी तरह से घायल नहीं है। गाड़ी का पेपर नहीं होने पर गाड़ी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया।