वाराणसी
लंका में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक बरामद
वाराणसी। थाना लंका पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया और उनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त महोदय वाराणसी के निर्देशों के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में की गई।
थाना प्रभारी लंका की टीम ने लौटुवीर मंदिर के पास से राकेश पाल, दीपक राय और बाल अपचारी विराज गुप्ता को गिरफ्तार किया।
उनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों में से दो बाइकें छित्तुपुर के हरिजन बस्ती से चोरी की गई थीं जबकि एक बाइक रविदास मंदिर के पास से और एक अन्य बाइक चितईपुर से चोरी की गई थी।
गिरफ्तारी से पहले वाहन चोरी के विभिन्न मामलों में पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की थीं जिनमें एक घटना 16.12.2022 को हुई थी जब एक बाइक रविदास मंदिर से चोरी हुई थी।
अन्य घटनाएं 07.12.2024 और 07.11.2024 को हुई थीं जब बाइकें छित्तुपुर और अन्य जगहों से चोरी की गई थीं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी भूमिका स्वीकार की और चोरी की गई सभी मोटरसाइकिलों का खुलासा किया। पुलिस ने सभी चार मोटरसाइकिलों को बरामद किया और अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की।
इसके अलावा अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी चोरी और वाहन से संबंधित मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है।