वाराणसी
राज्यपाल ने वाराणसी में कैंसर टीकाकरण शिविर का किया उद्घाटन
वाराणसी में शिवपुर स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को एक जागरूकता शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को ह्यूमन पैथिलोमा वायरस से होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण प्रदान करना था।
राज्यपाल ने छात्राओं द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किए जाने के बाद खुद टीकाकरण की प्रक्रिया की शुरुआत की। उन्होंने दस छात्राओं को वैक्सीनेशन कर इस मुहिम को आगे बढ़ाया। अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं का स्वस्थ होना देश के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि जानकारी की कमी के कारण कई महिलाएं इस बीमारी से बच नहीं पातीं लेकिन यह वैक्सीन 90% महिलाओं को इस खतरे से मुक्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि यह टीका 9 से 14 वर्ष की उम्र की बालिकाओं के लिए महत्वपूर्ण है और उन्हें छह महीने के अंतराल में दो डोज लेने होंगे। इसके बाद राज्यपाल ने वैक्सीनेशन करवाने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और फल वितरित किए।
इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राज. लिंगम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और युवा सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि कुमार सिंह सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।