सोनभद्र
मुख्य मार्ग पर डंप अवैध बालू बन रहा हादसों की वजह, प्रशासन मौन

ओबरा (सोनभद्र) (जयदेश)। ओबरा नगर के चोपन रोड मुख्य मार्ग पर जगह-जगह अवैध रूप से डंप किए गए बालू ने राहगीरों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर बालू फैला होने से रोज़ाना जाम की स्थिति बन रही है और बाइक सवार फिसलकर घायल हो रहे हैं। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं के बावजूद प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।
यह वही मार्ग है, जहां बाजार, बैंक, स्कूल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसे महत्वपूर्ण स्थान स्थित हैं। प्रतिदिन इस मार्ग से छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। आधी सड़क पर बालू फैले होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोग बालू के कारण होने वाले जलजमाव और दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित हैं।हैरानी की बात यह है कि इसी मार्ग से रोज़ाना एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी गुजरते हैं, बावजूद इसके किसी की नजर इस गंभीर समस्या पर नहीं जा रही। स्थानीय निवासियों से जब यह पूछा गया कि बालू किसने और किस उद्देश्य से डंप किया है, तो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।
सूत्रों की मानें तो शासन द्वारा 1 जुलाई से पूरे जिले में बालू खनन पर रोक लगा दी गई है, जो तीन महीने तक जारी रहेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ लोगों ने इस बंदी के दौरान अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से बालू को मुख्य मार्ग पर डंप कर दिया है। यह पूरी तरह नियमों के विरुद्ध है। खनन विभाग से बिना भंडारण लाइसेंस लिए सड़क किनारे बालू का ढेर लगाना गैरकानूनी है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध भंडारण के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।