मिर्ज़ापुर
महिला सुरक्षा पर मिर्जापुर पुलिस चौकस, कानूनी अधिकारों की दी अहम जानकारी

मिर्जापुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम और पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
महिलाओं और बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों, साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना और महिला शक्ति केंद्र जैसी लाभकारी योजनाएं शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त, ऑपरेशन मुक्ति के तहत बाल विवाह और बाल श्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बच्चों को गुड टच-बैड टच की पहचान करना सिखाया गया और उन्हें किसी भी समस्या की स्थिति में अपने अभिभावकों या पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया।
सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्डलाइन) और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
मिर्जापुर पुलिस का यह प्रयास महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।