Connect with us

मऊ

मऊ में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती शिविर 21 दिसंबर से 13 जनवरी तक

Published

on

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जानकारी दी कि मऊ जिले के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर परदहां में 21 और 23 दिसंबर, रतनपुरा में 24 और 25 दिसंबर, कोपागंज में 26 और 27 दिसंबर, घोसी में 2 और 3 जनवरी, रानीपुर में 4 और 5 जनवरी, बड़राव में 6 और 7 जनवरी, मोहम्मदाबाद गोहना में 8 और 9 जनवरी, फतेहपुर मंडाव में 10 और 11 जनवरी तथा दोहरीघाट में 12 और 13 जनवरी 2025 को आयोजित होंगे।डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो भारत और विदेशों में सुरक्षा सेवाएं प्रदान करती है।

इन शिविरों में सुरक्षा सैनिक और सुपरवाइजर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए शारीरिक मापदंडों में लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी, उम्र 19 से 40 वर्ष और वजन 56 से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। सुरक्षा सैनिक पद के लिए न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल पास और सुपरवाइजर के लिए इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है। सुपरवाइजर के लिए लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर संबंधित विकास खंड में पहुंचकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 350 रुपये का पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।

पंजीकरण के बाद उन्हें जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर में एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत बनारस के प्रसिद्ध होटल, मंदिर, रेलवे, मेट्रो और अस्पतालों जैसे स्थानों पर तैनाती दी जाएगी। नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page