वाराणसी
बीएचयू के पूर्व कर्मी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा संपन्न
वाराणसी। बीएचयू स्थित चीफ प्राक्टर कार्यालय के पूर्व सहायक और जंगमबाड़ी निवासी मारकंडेय शर्मा का बीते 4 दिसंबर को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मंगलवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और व्यापारी वर्ग ने भाग लिया। सभी ने दिवंगत मारकंडेय शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र राजेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश शर्मा, महेश प्रसाद शर्मा और पत्रकार राजेश शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार प्रकट किया। सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
Continue Reading