वाराणसी
फातमान रोड स्थित पार्क को ‘संगीत पार्क’ के रूप में विकसित करेगा वीडीए
उपाध्यक्ष ने किया स्थलीय निरीक्षण, परियोजना को समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में उद्यानों के उच्चीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना के तहत फातमान रोड स्थित पार्क को ‘संगीत पार्क’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। सोमवार को उपाध्यक्ष महोदय ने स्थल पर पहुँचकर परियोजना कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस संगीत पार्क का उद्देश्य वाराणसी की समृद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक धरोहर को समर्पित एक विशेष स्थान के रूप में विकसित करना है। ज्ञात हो कि यूनेस्को द्वारा ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ घोषित वाराणसी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जैसे महान कलाकार दिए हैं। उनकी स्मृति में पार्क में शहनाई का विशाल स्कल्पचर स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा पार्क में वाराणसी के प्रमुख कलाकारों के सम्मान में सूचना पट्ट (इन्फार्मेशन साइनेज) लगाए जाएंगे, जिनमें उनकी कलात्मक उपलब्धियों का उल्लेख होगा। इसके साथ ही पार्क में भारत के 8 प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों के स्कल्पचर स्थापित किए जाएंगे, जो भगवान नटराज की मूर्ति के साथ एक विशेष कलात्मक आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
पार्क को मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र बनाने हेतु सेल्फी पॉइंट का निर्माण भी प्रस्तावित है। यहाँ आने वाले लोगों को ऐसा प्रतीत होगा जैसे वे स्वयं वाद्य यंत्रों के साथ मंच पर बैठे हों। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय के साथ परियोजना के वास्तुविद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।