मऊ
धरौली ने चौथी बार मण्डल स्तरीय राष्ट्रीय एकांकी (बालिका) में जीता स्वर्ण पदक
मऊ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली, घोसी-मऊ ने लगातार चौथी बार मण्डल चैंपियन का खिताब जीता है। मऊ में आयोजित दो दिवसीय मण्डल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के बीच जूनियर स्तर की राष्ट्रीय एकांकी (बालिका संवर्ग) प्रतियोगिता में धरौली की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
यह लगातार चौथा वर्ष है जब धरौली की टीम ने इस श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है। अब ये टीम और अन्य विजेता राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। मण्डल स्तर पर मऊ ने पहला, आजमगढ़ ने दूसरा और बलिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायिक सुमित सिंह, विशिष्ट अतिथि सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मनोज मिश्रा और अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद करता है और असफलता और सफलता के बीच का फर्क व्यवहारिक रूप से सिखाता है।
समापन पर विशिष्ट अतिथि मनोज मिश्रा ने खेलों के माध्यम से भाईचारा और नैतिकता के विकास पर जोर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने खेलों को मानसिक और शारीरिक विकास का एक अहम हिस्सा बताया।
आज़मगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने खेल को नैतिक आधार पर खेलने का संदेश दिया और बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने आपसी समन्वय की अहमियत बताई। राष्ट्रीय एकांकी बालिका संवर्ग के स्वर्ण पदक विजेता प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती ने बच्चों के कठिन परिश्रम और संघर्ष की सराहना की और कहा कि शिक्षक समय-समय पर बच्चों की मदद करके उनकी क्षमताओं को उजागर कर सकते हैं। इस मौके पर अन्य शिक्षा अधिकारी और शिक्षक भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतियोगिता की सफलता पर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।