मिर्ज़ापुर
दो अभियुक्त गिरफ्तार, आभूषण सहित चोरी का माल बरामद

मिर्जापुर के थाना कोतवाली कटरा और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ लगभग ₹3 लाख मूल्य के चोरी के आभूषण और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
दिनांक 16 मार्च 2025 को वादी राजेंद्र प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली कटरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गैरमौजूदगी में अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर आलमारी से आभूषण और नकद राशि की चोरी कर ली। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा में मु0अ0सं0-68/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, सोमेन बर्मा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। 22 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर शास्त्री पुल चिमनी पेट्रोल पंप के पास से दो अभियुक्तों—वाहिद उर्फ कलिया (निवासी कंतित शरीफ, थाना विन्ध्याचल) और विकास सोनी (निवासी गणेशगंज, थाना कोतवाली कटरा)—को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी के आभूषण, ₹1,000 नकद, एक मोटरसाइकिल (HR 06 R 5318) और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे खाली घरों की रेकी कर चोरी की योजना बनाते थे। रात के समय घरों में घुसकर आभूषण और कीमती सामान चुराते थे और चोरी के सामान को बेचकर आपस में बांट लेते थे।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले भी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का लॉकेट, दो चांदी की अंगूठियां, तीन जोड़ी बिछिया, 11 चांदी के सिक्के (गोल और आयताकार), 1,000 नकद, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (HR 06 R 5318) और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह (थाना कोतवाली कटरा), निरीक्षक राजीव कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी) और उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलांस) शामिल रहें।