गाजीपुर
गाजीपुर गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
नेहरू स्टेडियम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया उद्घाटन
गाजीपुर। नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार में मंगलवार को गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। यह छः दिवसीय प्रतियोगिता 17 से 22 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें कुल 12 टीमें भाग लेंगी।
शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन से पहले उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मुकाबला नेशनल स्पोर्टिंग क्लब प्रयागराज और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (लखनऊ) के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में 6-1 से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच डीएलडब्ल्यू वाराणसी और अंबुज हॉकी सोसाइटी गाजीपुर के बीच हुआ। निर्धारित समय तक दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, और मैच बराबरी पर छूटा। ट्राई ब्रेकर में डीएलडब्ल्यू वाराणसी ने 5-3 से जीत हासिल की।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने अंबुज हॉकी सोसाइटी की सराहना की, जो हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देती है।
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंबुज श्रीवास्तव ने बताया कि कई वर्षों से जनपद में हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन न होने से खेल पीछे चला गया था। उन्होंने कहा, “इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में नया उत्साह जगेगा। यह प्रतियोगिता आगे भी हर साल आयोजित की जाएगी।”
इस अवसर पर रेलवे के राजेंद्र यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव एडवोकेट, वरिष्ठ खिलाड़ीगण, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।