वाराणसी
उम्मीद छोड़ चुके मरीज को हाइटेक हॉस्पिटल ने दिया जीवन दान
तीन महीने पहले सड़क दुर्घटना में टूट गई थी गर्दन की हड्डी
वाराणसी। गाजीपुर जिले के लंका क्षेत्र निवासी कलीम (38 वर्ष) की तीन महीने पहले सड़क दुर्घटना में गर्दन की हड्डी टूट गई थी। आर्थिक संकट के चलते कलीम के परिजन गाजीपुर से लेकर बनारस के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए भटकते रहे, लेकिन इलाज के भारी खर्च ने उनका हिम्मत टूट गया। फिर एक परिचित के माध्यम से वाराणसी स्थित हाईटेक हॉस्पिटल के बारे में जानकारी मिली।
हाइटेक हॉस्पिटल में डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर श्वेताभ राय, डॉक्टर अनिल मिश्रा और डॉक्टर प्रमोद सिंह की टीम ने मिलकर कलीम का सफल ऑपरेशन किया और उन्हें नया जीवन दिया। कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद कलीम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ऑपरेशन के बाद कलीम की बहन ने बताया, “हमने उम्मीद ही छोड़ दी थी। एक परिचित की सलाह पर हाइटेक हॉस्पिटल आयें और यहां के डॉक्टरों ने जो प्रयास किया, उसकी जितनी सराहना करें कम है। ऑपरेशन के बाद अब हमारा भाई चलने, बोलने और खाने में सक्षम है। इंडिया के बेहतरीन डॉक्टरों ने मिलकर उसे नया जीवन दिया है।”