Connect with us

पूर्वांचल

अंतरजनपदीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्टार होम इंग्लिश स्कूल के आशुतोष यादव ने जीता गोल्ड

Published

on

अंतरजनपदीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का सनबीम स्कूल मुगलसराय में हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग स्पोर्टस एसोसिएशन व चंदौली रोलर स्केटिंग स्पोर्टस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

चंदौली। बताते चले कि 29 सितंबर को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग स्पोर्टस एसोसिएशन व चंदौली रोलर स्केटिंग स्पोर्टस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चंदौली जनपद के मुगलसराय में स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के प्रांगण में अंतरजनपदीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Advertisement

जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्केटर बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुशील कुमार गौतम हेड फिजिकल एजुकेशन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में सुनील यादव ‘देवता’ राष्ट्रीय संरक्षक युवा भारतीय मंच व विनीता अग्रहरि जिलाध्यक्ष चंदौली बाॅक्सिंग संघ रही। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता को जीता। इसी क्रम में स्टार होम इंग्लिश स्कूल वाराणसी के छात्र आशुतोष यादव ने 14-16 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया और गोल्ड मेडल जीतकर विजयी घोषीत हुये। वहीं इस दौरान हुये रिले मैच में सनबीम स्कूल मुगलसराय प्रथम, काशी रोलर स्केटिंग क्लब द्वितीय व सारनाथ क्लब तृतीय स्थान लाकर विजयी घोषीत हुये।

बताते चले कि रिले मैच में काशी रोलर स्केटिंग क्लब की ओर से मोहम्मद फैज, आशुतोष यादव, पीयूष केशरी व हमजा ने भाग लिया और काशी रोलर स्केटिंग क्लब को द्वितीय स्थान दिलाकर विजयी बनाया। वहीं आशुतोष यादव के प्रथम स्थान लाने व रिले मैच में प्रतिभाग कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उनके कोच इन्तेजार मेहंदी व मोहम्मद सईद ने बधाई दी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa