Connect with us

गोरखपुर

“ग्लोरियस अवार्ड्स सम्मान 2025” का ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन सम्पन्न

Published

on

गोरखपुर। पूर्वांचल टैलेंट सर्च क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह – ग्लोरियस अवार्ड्स सम्मान का भव्य आयोजन सुबह 11 बजे अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन शिक्षा, प्रतिभा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने का एक प्रभावशाली मंच सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस हिमांशु शेखर सिंह ठाकुर, डिप्टी पंचायती राज, गोरखपुर डिवीजन रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर जायसवाल, उपसभापति, उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने की।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में ब्लॉक प्रमुख सदर इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता, प्रभात वर्मा, आदित्य शुक्ला (छात्र नेता, गोरखपुर विश्वविद्यालय), अमित ओझा, राजकुमार शर्मा (महामंत्री, छात्र संघ पीजी कॉलेज, महाराजगंज), दुर्गेंद्र तिवारी (प्रबंधक, एसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल), डॉ. आनंद गुप्ता (ग्लोरियस एकेडमी, महाराजगंज), अरविंद पटेल (प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज), वेद प्रकाश शर्मा (डायरेक्टर, सुमन कोचिंग सेंटर), ऋषि भट्ट (डायरेक्टर, द माइंड पावर क्लासेज), बृज बिहारी (ऑलमाइट अकैडमी), इंजीनियर आशुतोष पांडेय (डायरेक्टर, सफायर एकेडमी, खजनी), मोहम्मद शाहिद खान (प्रधानाचार्य, इंपिरियल इंटरमीडिएट कॉलेज), समीम (गुरुकुल शिक्षा निकेतन), सत्यम गुप्ता (सत्यम कोचिंग क्लासेज), श्रीमती रेखा त्रिपाठी (प्रधानाचार्य, वीरेंद्र कुमार इंटर कॉलेज) सहित अनेक शिक्षाविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्रकार अतिथियों में अमित मिश्रा (दैनिक साफ़ संदेश), अविनाश मिश्रा निहाल (द खबर वाला), सुनील मणि त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, विकास भारद्वाज एवं राज कुमार आर्या की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Advertisement

आयोजन एवं मंच संचालन

कार्यक्रम का आयोजन ग्लोरियस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी एवं एस.एस. श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संस्था के सचिव विकास कुमार शर्मा द्वारा किया गया, जिनकी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं समर्पण की सभी अतिथियों ने सराहना की। मुख्य अतिथि आईएएस हिमांशु शेखर सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में आयोजक संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सराहना की।

अवधेश साहनी उर्फ योगी जी 2.0 ने नेतृत्व में छात्र संघ चुनाव बहाली एवं छात्रों की शैक्षणिक स्थिति में हो रहे सकारात्मक सुधारों पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि विकास कुमार शर्मा के प्रयासों से उन्हें इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

अध्यक्षीय एवं विशिष्ट संबोधन

Advertisement

कार्यक्रम अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल, उपसभापति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य है। वहीं ब्लॉक प्रमुख इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता ने संस्था को वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य करने वाली संस्था बताते हुए आयोजकों को बधाई दी।

प्रतियोगिता के अंतिम चरण में बराबर अंकों की स्थिति बनने पर मंच पर ही शिक्षकों द्वारा 15 रैंडम प्रश्नों की विशेष परीक्षा कराई गई। परिणामस्वरूप—

प्रथम स्थान: जानवी सिंह (रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल, शाहपुर) – 51,000 रुपये
द्वितीय स्थान: ओम शर्मा (सफायर एकेडमी, नगवा जैतपुर, खजनी) – 21,000
तृतीय स्थान: अलका राव (ग्लोरियस एकेडमी, विद्यापति) – 11,000

प्रथम पुरस्कार ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के मार्केटिंग मैनेजर अखिलेश सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 200 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा सरिता सिंह के नेतृत्व में तैयार की गई।

इस अवसर पर प्रियंका पांडेय (सोनभद्र) – प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, सरिता सिंह – पूर्वांचल बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, डेजी त्रिपाठी – प्रोफेशनल मॉडल अवार्ड निर्भीक सम्मान, पूनम निषाद को उनके साहस एवं समर्पण के लिए निर्भीक बालिका सम्मान, पत्रकार बंधुओं को निर्भीक पत्रकार सम्मान, छात्र नेताओं को छात्र हित नायक सम्मान तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को सामाजिक हित नायक सम्मान प्रदान किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान अर्पिया पटेल द्वारा बनाया गया आईएएस हिमांशु शेखर सिंह ठाकुर का स्केच उन्हें भेंट किया गया। वहीं सांसद रवि किशन शुक्ला का स्केच छात्र नेता आदित्य शुक्ला के माध्यम से उन्हें प्रेषित करने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों, बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों, पत्रकारों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

कुल मिलाकर यह आयोजन पूर्वांचल की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और यह सिद्ध कर गया कि सही मंच एवं मार्गदर्शन मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page