पूर्वांचल
400 पार का नारा सुन विपक्ष बौखलाहट में : सीएम योगी
आजमगढ। रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लोकसभा क्षेत्र के मेंहनगर विधानसभा के घिनहापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि चार चरण के चुनाव के रुझान से यह साफ है कि विपक्ष के नेताओं में बौखलाहट है, जो उनकी हार को दिखाता है। इस दौरान, सदर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को समर्थन देने के लिए सीएम योगी ने जनता से अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी योजनाओं पर भी अपनी बात रखी।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, इस बार पूरे देश से बस एक ही आवाज आ रही है और एक ही भाव दिखाई दे रहा है, “फिर एक बार मोदी सरकार”, “अबकी बार चार सौ पार”।
सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, चार सौ पार की बात होती है तो कांग्रेस, सपा और बसपा की हालत खराब होती है। उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है और पूछते हैं, चार सौ पार कैसे होगा, तो जनता की ओर से आवाज आती है – ‘जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे।’