पूर्वांचल
हंडिया पी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
हंडिया पी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वय्मसेवकों ने चयनित ग्राम तारागांव में जागरूकता अभियान चलाया। स्वच्छता एवं सफाई का संदेश दिया। गांव में स्वच्छता एवं सफाई के कार्य किए। विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। श्रमदान करते हुए लोगों को जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में वाराणसी के प्रख्यात चिकित्सक डा पी के तिवारी ने स्वय्मसेवकों को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कुंजी है। स्वच्छ रहकर बहुत सारी संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। प्रो डॉ अजय सिंह, डा रतंजय सिंह ने भी स्वय्मसेवकों को संबोधित किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा रविन्द्र कुमार ने स्वय्मसेवकों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया।