सोनभद्र
माँ” सिर्फ एक शब्द नहीं, एक सम्पूर्ण संसार है-इंदु सिंह

अनपरा (सोनभद्र)। मातृ शक्ति को समर्पित दिवस “मातृ दिवस”के पावन अवसर पर “दिशिता बाल मंदिर, रेनुसागर” द्वारा रेनुसागर प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माताओं के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रेरणादायक भाषणों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिशिता महिला मंडल,रेनूसागर की। इंदु सिंह एवं विभा शैलेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंदु सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “माँ” सिर्फ एक शब्द नहीं, एक सम्पूर्ण संसार है। उनकी ममता, त्याग और समर्पण को शब्दों में बांधना कठिन है। इस दिन हम उन सभी माताओं को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे जीवन की नींव रखी है।”
इस मौके पर बच्चों एवं उनकी माताओं ने कविता पाठ, गीत एवं नृत्य के माध्यम से मातृत्व को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में माताओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पूर्व दिशिता बाल मंदिर की प्रबन्धक सविता चौबे ने आये हुए अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में अध्यापिका शालिनी श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन दिशिता बाल मंदिर की अध्यापिका सीमा मिश्रा द्वारा किया गया।दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की सम्मानित सदस्याएं रितू हर्षवर्धन ,रितु दवे, तूलिका श्रीवास्तव ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।