पूर्वांचल
प्रधानमंत्री के सपनो व मन की बातों को घर-घर पहुंचाने का किया जाएगा काम: महबूब बेग
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता की बैठक में लिया गया अहम फैसला
भदोही। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी जागरूकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब बेग के नेतृत्व मे एक बैठ कार्यालय मे रखी गई। बैठक में आए संगठन के सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जागरूकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब बेग ने कहा कि ग्राम सभा से लेकर जिले व प्रदेश स्तर की कमेटी का विस्तार करें और घर-घर जाकर बूथ स्तर पर लोगों से मिलेंगे तथा एक-एक लोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों व मन की बातों को लोगों से अवगत कराएंगे। कहा भारत में अगर किसी ने कुछ काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। श्री बेग ने कहा भाजपा की सरकार में स्वास्थ, सड़क, बिजली, पानी सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
मोदी जी की योजनाओं ने हर घर पानी पहुंचाने का काम किया है। कहा आज पूरा भारत भय मुक्त है, इससे पहले भारत वर्ष की जनता भय की जिंदगी गुजार रही थी लेकिन आज वही जनता पूरे भारत मे कहीं भी निर्भीक होकर जा सकती है और अपनी जिंदगी गुजार रही है। बैठक में मुख्य रूप से असलम खान जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, जिला अध्यक्ष कौशांबी, फतेहपुर जिला अध्यक्ष सहजाद, मेराजुद्दीन, अबू बकर, शाहनवाज, राजेश यादव, विजय पटेल, दशरथ पटेल सहित काफी संख्या में पदाधिकारीगण मौजूद रहे।