Connect with us

वाराणसी

मोदी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जी जान से जुटे भाजपाई

Published

on

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के छह चरण संपन्न हो चुके हैं। सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा। उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट और चर्चित सीट वाराणसी में भी 1 जून को मतदान होना है। यह सीट विभिन्न पार्टियों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यहां से तीसरी बार पीएम मोदी चुनावी मैदान में हैं। उनके प्रतिद्वंदियों में कांग्रेस से अजय राय और बसपा से अतहर जमाल लारी भी चुनावी मैदान में है।

अभी हाल ही में पीएम मोदी ने काशी में रोड शो कर काशीवासियों को अपने रुझान में शामिल करने की कोशिश की। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि भाजपा के हजारों कार्यकर्ता भी इस चुनावी रण में उनके साथ है। भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह जनसंपर्क अभियान कर लोगों को 1 जून के दिन होने वाले मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पीएम मोदी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। हजारों कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं।

एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि, राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान में सहयोग करें। इस बार के चुनाव में सोए हुए लोगों को जगाना है और मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। यह हमारा परम कर्तव्य है।

इस जनसंपर्क अभियान के दौरान, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता जयनाथ मिश्रा, चंद्रभूषण मिश्रा अखिलानंद मिश्रा, डॉक्टर इंद्रजीत पांडे, विनोद, प्रमोद कुमार मिश्रा समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa