Connect with us

अपराध

कैण्ट जीआरपी ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे जय नरायण सिंह, पुल्लिस महानिरीक्षक रेलवे एस०के० सिंह, पुलिस अधीक्षक, रेलवे जनुनाग प्रयागराज ए०पी० सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुंवर प्रभात सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन, पलेटफार्मों, सर्कलेटिंग एरिया आदि स्थानों पर लगातार हो रहे चोरी, लूट, उठाईगिरी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मा व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों / पारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ०नि० जितेन्द्र कुमार यादव मय हमराह उ०नि० अखिलेश कुमार, का० महेन्द्र सिंह, का० अमित कुमार तिवारी जीआरपी थाना कैण्ट, बाराणसी के तलाश अभियुक्त सुरागरसी, पतारसी माल-मसका वने रोकथाम जुर्म जरामय रवाना होकर भ्रमणशील थे. तभी मुखविर खास ने आकर सूचना दिया कि आपके मुकदमे में बोरी गयी मो०रा० के साथ एक व्यक्ति जो शातिर चोर है, फुलवरिया कासिंग गेट नं०-७ के पास किसी के इंतजार में खड़ा है. यदि जल्दी जायें तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर मय हमराही पुलिस बल व मुखबिर मौके पहुंचीं, मुखविर इशारा करके हट गया। हम पुलिसवालों को आते देख यह व्यक्ति भागने का प्रयास किया और मो०सा० सहित हठ वड़ाकर गिर गया। हम पुलिस वालों द्वारा एक बारगी घेरकर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति द्वारा पूछने पर अपना नाम व पता मो० आरिज पुत्र कलामुद्दीन निवासी पुरानी बाजार, महिला अस्पताल के सामने थाना में कोतवाली, शाहगंज, जिला जौनपुर बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास से एक मो०सा० पू०पी० 65 बी०पी० 2954 पैशन एक्स प्रोव चेचिस न०-MBLJA12ACEGA22450, इंजन न०-JA12ABEGA29187, सम्बन्धित मु०अ०सं० 243/23 धारा 379 भादवि0 व जामा तलाशी सेने 200/रू० बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये अभियुक्त मो० जारिज उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page