Connect with us

वाराणसी

मंडलायुक्त ने चहनियां में एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन किया

Published

on

इस अवसर पर जिलाधिकारी चंदौली भी उपस्थित रहे

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने चंदौली जिले की चहनियां बाजार एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा का उद्घाटन किया। जनपद चंदौली में एचडीएफसी बैंक की यह ७वीं शाखा है। इस अवसर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी चंदौली ने दीप प्रज्वल्लन कर अपनी शुभकामनाएं अभिव्यक्त की।

    इस अवसर पर आयुक्त ने बैंक के शीर्ष नेतृत्व, उनके दूरदर्शिता और बैंक की पूरे टीम की ग्राहक सेवा के लिए प्रतिबद्धता की प्रसंशा की और कहा की एचडीएफसी बैंक ने समाज में उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से आमजन के बीच बैंकों के प्रति अविश्वास को खत्म ही नहीं किया बल्कि विश्वस्तरीय बैंकिंग सुविधाओं को सुदूर क्षेत्रों तक सरल रूप में पहुंचाया है। आप सबका समर्पण ही आपके विकास और उपलब्धियों को प्रमाणित करता है।

    जिलाधिकारी ने संबोधन में बैंक को शुभकामना दी और विश्वास जताया की आपका बैंक आमजन तक बैंकिंग सेवा को पहुंचाने के लिए जितनी श्रद्धा से प्रयासरत है, चंदौली की जनता उसका पूरा लाभ लेगी।

     मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत, एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया और स्वागत संबोधन में बताया की जैसे जनपद चंदौली युवा है वैसे ही बैंक भी युवा है और दोनो युवा शक्तियां साथ होकर चंदौली का विकास की नई गाथा लिखेंगी।

Advertisement

    उक्त अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों संग बैंक के अधिकारी गण क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, क्लस्टर हेड बालमुकुंद राय, शाखा प्रबंधक, मो फारूख अंसारी, एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa