Connect with us

वाराणसी

श्रम प्रवर्तन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर पदोन्नतियों किये जाने कि मांग

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। श्रम विभाग उ०प्र० के कर्मचारियों के सेवाहितों की अनदेखी एवं शासन के निर्देशों के पश्चात भी 30 सितंबर 2023 तक रिक्त पदों पर पदोन्नति न किये जाने के कारण श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को संबोधित ध्यानाकर्षण पत्र ज्ञापन के रूप में शनिवार को सहायक श्रमायुक्त वाराणसी को सौंपा गया, जिसमें श्रम विभाग के अन्तर्गत पद रिक्त होते हुए भी चतुर्थ श्रेणी से कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक एवं प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारियों एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के पद पर पदोन्नतियों न किये जाने के फलस्वरूप पूरे उ0प्र0 में श्रम विभाग कर्मचारी संघ, उ0प्र0 की मंडलीय शाखाओं द्वारा कर्मचारियों के आकोश को देखते हुए कमबद्ध तरीके से चलने वाले धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल के प्रथम चरण में बाँह पर काली पट्टी बाँध कर कार्य किया गया तथा सहायक श्रमायुक्त, वाराणसी को हस्तगत कराये गये उक्त ज्ञापन के माध्यम से यह माँग की गई कि श्रम विभाग के हितकारी संवर्ग के पदोन्नति वाले 25 प्रतिशत (80 पद) श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पदों को लिपिकीय संवर्ग में समाहित किये जाने तथा प्रधान सहायक से श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर पाँच वर्ष की सेवा की बाध्यता को एक वर्ष किये जाने सम्बन्धी नियमावली का संशोधन शासन द्वारा नहीं किये जाने तथा रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नतियों किये जाने की मांग श्रम विभाग कर्मचारी संघ, मंडलीय शाखा के बैनर तले एकत्र होकर की गयी। उक्त ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री उoप्रo सरकार से यह माँग की गयी कि विशेष ध्यान देकर श्रम विभाग के प्रधान सर्वेश कुमार चतुर्वेदी सहायकों से श्रम प्रवर्तन अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों पर पदोन्नतियों किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश प्रदान करें तथा समयबद्धता के साथ उoप्रo अधीनस्थ श्रम सेवा नियमावली 1992 का संशोधन भी विकेश कुमार सिंह करायेजाने का कष्ट करें। ज्ञापन दिये जाने के समय अंजनी कुमार राय, अध्यक्ष, कृष्ण दत्त पाण्डेय, महामंत्री अंजनी कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, श्विरेन्द्र सुधांशु शिवम गौरव, बी.एन चौबे, सुजीत कुमार, अखिलेश, अजीत श्री प्रेम, अमरशक्ति पटेल, विनीत परिहार अनिल, राम प्रकाश राम, सर्वेश चतुर्वेदी, राकेश विकेश एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page