Connect with us

चन्दौली

अष्टमी-नवमी पर विधिपूर्वक हुआ कन्या पूजन, भक्तों ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

Published

on

चंदौली। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद में भक्तिभाव और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। नौ दिवसीय इस पर्व के अंतिम दो दिन अष्टमी और नवमी को देवी मंदिरों व शक्तिपीठों पर भक्तों ने विधिविधान से कुंवारी कन्याओं और बाबा भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की।

श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर, श्री महावीर मंदिर, मझवार रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली मंदिर, मां संतोषी मंदिर और मां सती मंदिर सहित नगर और जनपद के विभिन्न शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने सुबह से ही मंदिरों में पहुंचकर मां के दर्शन किए और पूजा-पाठ कर आशीर्वाद लिया। विशेषकर अष्टमी और नवमी के दिन नौ कुंवारी कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन कर चरण स्पर्श करते हुए उन्हें भोजन व भेंट दी गई।

मझवार रेलवे स्टेशन के पास स्थित मां काली मंदिर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया। मेले में क्षेत्रीय लोगों ने उत्साह से भाग लिया। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर मां के जयकारों और भक्ति संगीत से गूंजता रहा।

Advertisement

पूरे नौ दिन देवी मंदिरों में भक्तों की आस्था देखते ही बन रही थी। उपवास और नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे और देवी का गुणगान किया। इस अवसर पर मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर व जनपद के प्रमुख मंदिरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह व कस्बा इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह लगातार मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

रविवार को चैत्र नवरात्रि का भव्य समापन हुआ। समापन के साथ ही पूरा क्षेत्र मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर रहा और भक्तों ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना के साथ नवरात्र का पर्व पूर्ण किया।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa