कोरोना
श्री काशी विश्वनाथ धाम में VIP दर्शन पर पाबन्दी, लाखों की संख्या में आ रहे हैं श्रद्धालु

वाराणसी : सड़कों पर भक्तों की कतार को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक विशिष्ट दर्शन (वीआईपी) स्थगित कर दिया है। साथ ही काशीवासियों से सुबह सात से दोपहर दो बजे तक दर्शन करने से बचने की अपील की है। धाम के भव्य स्वरूप के लोकार्पण के बाद दुनियाभर में बसे भोलेनाथ के भक्त वाराणसी पहुंच रहे हैं। नए साल के पहले दिन धाम में उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ के बाद अगले दिन रविवार को भी सड़कें श्रद्धालुओं से पटी रहीं। गौदोलिया और मैदागिन में वाहनों के रोकने के चलते सड़कों पर झुंड में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे थे।
श्रद्धालुओं के दबाव को कम करने के लिए मंदिर परिसर के सभी द्वारों से प्रवेश दिया गया। उधर, मंदिर से निकलने वाले भक्त भी कतार में ही गोदौलिया तक पहुंच रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही लगातार श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। लोकार्पण से 31 दिसंबर तक करीब 14 लाख श्रद्धालु धाम में पहुंचे थे और नए साल के दो दिन में करीब सात लाख श्रद्धालुओं ने महादेव के दर पर शीश नवाया है।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बताया कि टीएफसी को इस महीने के अंत तक संचालित कर दिया जाएगा। इसमें टूर आपरेटर्स और बैंकिंग सुविधाओं के लिए निविदा पर 25 जनवरी तक निर्णय कर लिया जाएगा। जब तक बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है तब तक काशीवासी सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक दर्शन करने से बचें। धाम के मुख्य द्वार तक वाहन लाने से बचें और मैदागिन व गोदौलिया चौराहे की पार्किंग में वाहन खड़ा करें। फिलहाल भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन स्थगित रहेगा।